ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चिलचिलाती धूप और लू से बेहाल एमपी, 44 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने दी हीटवेव की चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। प्रदेशभर में सूरज आग उगल रहा है। धूप इतनी तेज हो चुकी हैं कि दोपहर के समय सड़कें सूनी हो गई हैं। तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार है।

कई जिलों में पारा 44 डिग्री के पार

मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा गर्म खजुराहो रहा, जहां पारा 44.4 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा रतलाम में 44, सीधी में 43.4, नौगांव और मंडला 43 डिग्री तापमान रहा। वहीं जबलपुर में तापमान 42 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, ग्वालियर और उज्जैन में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में और भी तेज गर्मी पड़ेगी। बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा और निवाड़ी जैसे जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि अब सिर्फ पश्चिमी हिस्से ही नहीं, बल्कि पूर्वी इलाके जैसे सीधी, सिंगरौली, सतना और रीवा भी गर्मी की चपेट में आ चुके हैं।

राजस्थान गुजरात की गर्म हवा बढ़ाएंगी गर्मी

दरअसल, वर्तमान सिस्टमम में राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई हैं जिसके कारण आने वाले दिनों में राजस्थान और गुजरात की गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में आने लगेंगी, जिससे अगले 5 दिन तक तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने की सलाह दी है।

 

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button