भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : संक्रमण की रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटे में 7763 नए केस; रिकवरी रेट 90.08%

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 7763 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें इंदौर से भोपाल में सबसे ज्यादा 1857 केस मिले हैं। वहीं प्रदेश में 5 लोगों की कोरोना से मौत रिपोर्ट हुई है।

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को हुआ कोरोना

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। कहा- मैंने अपना कोरोना परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी : गृह मंत्री

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर थमने लगी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 10,016 लोग रिकवर हुए हैं। वर्तमान में रिकवरी रेट 90.08% है। अब कोरोना एक्टिव केस 67,945 हैं। जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

प्रमुख शहरों की स्थिति

पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में 1857, इंदौर में 1498, जबलपुर में 650 और ग्वालियर में 282 नए केस आए हैं। इंदौर में 2, भोपाल, खरगोन और जबलपुर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है।

जल्द घोषित होगा परीक्षाओं का नया कार्यक्रम

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती हैं। हालांकि बोर्ड की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जल्द घोषित हो सकता है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button