
इंदौर। इंदौर के राजवाड़ा में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले हुए। सरकार ने यह तय किया है कि अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही इंदौर सहित प्रदेश के पांच शहरों में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला हुआ है।
मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण की घोषणा
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के चार प्रमुख शहरों- इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर के सुनियोजित और समग्र विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण (Metropolitan Development Authority) गठित करने का ऐतिहासिक फैसला किया है। इस नए प्राधिकरण के चेयरमैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। ये प्राधिकरण शहरों के व्यवस्थित विकास में सहयोग करेगा। दो संस्थाओं के बीच में गैप भरने का काम भी करेगा।
राहगीर योजना से मानवता को मिलेगा सम्मान
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने एक नई ‘राहगीर योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत यदि कोई राहगीर सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे 25,000 की सम्मान राशि दी जाएगी। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को मदद के लिए प्रोत्साहित करना है।
फिर शुरू होगा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम
कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया कि पहले से बंद पड़ा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम अब फिर से शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने के लिए 277 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सफाई उपकरण, मशीनें और तकनीकी संसाधनों की खरीद की जाएगी। यह योजना स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने के लिए सहायक होगी।
अद्वैत लोक परियोजना को मिली हरी झंडी
बैठक में ओंकारेश्वर में बन रहे ‘अद्वैत लोक’ यानी आदि शंकराचार्य संग्रहालय के लिए ₹2200 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। यह प्रोजेक्ट धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत और अध्यात्म को बढ़ावा देगा। इसे प्रदेश के वैचारिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
विजन डॉक्युमेंट 2047 पर आठ समूहों में चर्चा
कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने वाले विजन डॉक्युमेंट 2047 पर चर्चा हुई। मंत्री परिषद को आठ समूहों में विभाजित कर विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण, ऊर्जा, कृषि, महिला सशक्तिकरण और अधोसंरचना पर विचार-विमर्श कराया गया।
ये भी पढ़ें- अब लॉ ग्रेजुएट डायरेक्ट नहीं बन सकेंगे जज, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला , CJI गवई बोले- तीन साल की प्रैक्टिस जरूरी