ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कर्नाटक की हार से सबक, MP में BJP का मिशन 2023, कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों के जरिए फिर कमल खिलाने का प्लान, मोदी खुद भी करेंगे संवाद

भोपाल। कर्नाटक की हार और नेताओं के असंतोष का असर प्रदेश बीजेपी पर दिखाई देने लगा है। साल 2018 के नतीजों की तरह फिर से पार्टी सत्ता से बाहर न हो जाए, लिहाजा चुनावी साल के अंतिम छह महीनों के लिए पार्टी ने इलेक्शन प्लान बना लिया है। इसके तहत कार्यकर्ताओं को मनाने और कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए जनता से सत्ता के सिंहासन का आशीर्वाद लेने की तैयारी की जाएगी। मिशन 2023 के साथ ही बीजेपी ने मिशन 2024 को लेकर भी प्लान बनाया है। आज भोपाल में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में इसे हरी झंडी दे दी गई।

कार्यक्रमों की झड़ी, हर दरवाजे दिखेंगे नेता

राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता कविता पाटीदार ने बताया कि बीजेपी ने फिलहाल ये तय किया है कि, आगामी 20 जून से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान के जरिए बीजेपी हर मतदाता के पास जाएगी। इसके पार्टी नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इसके लिए सीएम से लेकर पार्टी अध्यक्ष, मंत्री से लेकर और सांसद और विधायकों तक सभी की ड्यूटी लगाई जाएगी। पार्टी ने ये तय किया है कि हर एक पदाधिकारी, प्रत्येक जनप्रतिनिधि और निगम, आयोग और मंडल में नियुक्त सभी नेता इस दौरान जनता के दरवाजे पर जाएंगे।

पीएम मोदी भी करेंगे संवाद

चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। आगामी 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पार्टी बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करेगी। आज हुई बैठक में इसका खाका तैयार हो गया है। पार्टी 21 मई को सभी 57 संगठनात्मक जिलों में एक साथ बैठकें आयोजित करेगी।  मंडल स्तर पर 22 और 23 मई एवं शक्ति केंद्रों पर 25 और 26 को यह बैठकें बुलाई जाएंगी।

सम्मेलन भी होंगे आय़ोजित

इन बैठकों मे प्रभावी लोगों से संपर्क, केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बुलाने, प्रबुद्धजन सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन और घर-घर संपर्क जैसे कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही 28 मई को ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम समस्त भाजपाई बूथ समिति की बैठक के दौरान ही सुनेंगे। इसके अलावा पार्टी सोशल मीडिया संपर्क से समर्थन, प्रभावी व्यक्तियों से करेंगे संपर्क, व्यापारी सम्मेलन, सभी मोर्चाओं का सयुंक्त सम्मेलन भी आयोजित करेगी।

मुश्किलों से जूझ रही है पार्टी

पार्टी नेतृत्व इन दिनों खासा परेशान है। कर्नाटक के चुनावी नतीजों ने इसमें ज्यादा इजाफा कर दिया है। दीपक जोशी सरीखे कई नेता जहां पार्टी छोड़ चुके हैं, वहीं सत्यनारायण सत्तन, भंवरसिंह शेखावत, रघुनंदन शर्मा के बाद हरेंद्रजीत सिंह बब्बू भी संगठन के खिलाफ मोर्चा खोल चुके है। चुनावी साल में बीजेपी के लिए सिंधिया के साथ ही अब प्रदेशाध्य़क्ष वीडी शर्मा के खिलाफ बुलंद होती आवाजें भी पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसी कारण पार्टी की अहम बैठक में रूठों को मनाने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – ‘चुनावी चिंतन’ में जुटी भाजपा : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू, दिनभर चलेगा मंथन

 

संबंधित खबरें...

Back to top button