राष्ट्रीय

तमिलनाडु के नीलगिरि में भारी बारिश, स्कूल – कॉलेज बंद, भूस्खनल से रेल सेवाएं भी प्रभावित  

उधगमंडलम। तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। रेलवे ट्रैक पर चट्टान और पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को स्कूल और कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी। उधर, रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पटरी पर चट्टान और पेड़ गिरने के कारण बुधवार को नीलगिरि माउंटेन रेलवे की सेवाएं रद्द कर दी गईं। भारी बारिश के कारण यहां कुछ जगहों पर भूस्खलन की भी खबरें हैं। इससे रेल मार्ग बाधित हो गया। सूत्रों ने कहा कि कुन्नूर के पास एक स्थान पर 5 मकान ढह गए।

पानी में बहे वाहन

खबरों के मुताबिक यहां टीटीके रोड पर तीन ऑटोरिक्शा समेत कुछ वाहन बारिश के पानी में बह गए। सूत्रों ने बताया कि ऊटी-कुन्नूर रोड पर एक बड़ा गड्ढा बन गया और ऊटी-कोठागिरी और ऊटी-गुडालूर राजमार्गों पर 10 से अधिक पेड़ गिरने के कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया। राजस्व विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटा रहे हैं। बुधवार सुबह 11 बजे तक यहां 303 मिमी बारिश दर्ज की गई। स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने तलाबों और जलाशयों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button