
भोपाल की मोतीनगर बस्ती में आज सुबह 5 बजे से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चल रही है। अब तक करीब 110 दुकानों को तोड़ दिया गया है। अब इनका मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही में रोक पर लगा रखी है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
384 मकान और 110 दुकानों को तोड़ा
सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए के 384 मकान और 110 दुकानों को तोड़ा जा रहा है। दुकानें हटा दी गई हैं। आगामी दिनों में मकानों को भी तोड़ दिया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। ऐसे में हंगामा होने की संभावना है। इसलिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
सुभाषनगर ब्रिज भी बंद
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते बैरिकेड्स लगाकर सुभाषनगर ब्रिज को भी बंद कर दिया है। मीडिया को भी इलाके में जाने की अनुमति नहीं है। कार्रवाई में 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गई हैं। कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं।
तीन लेयर पर बैरिकेडिंग
रचनानगर, रायसेन रोड, सुभाष नगर और पुल बोगदा की तरफ बैरिकेडिंग की गई है। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है।सुभाष नगर ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस तैनात है। ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक बंद कर दिया है। यहां तीन लेयर पर बैरिकेडिंग की गई है।
खबर अपडेट हो रही है….
ये भी पढ़ें – Aaj ka Rashifal 9 February 2025 : आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, पढ़ें राशिफल
One Comment