इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मां के हत्यारे की पीट-पीटकर हत्या, CCTV फुटेज डिलीट करने पर पुलिस को हुआ शक तो खुला राज

इंदौर। रविवार को इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल के पास एक युवक का अज्ञात शव मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की थी। बाणगंगा पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि यह मामला बाइक चोरी का है। जिस व्यक्ति की हत्या हुई, वह रात में बाइक चुराने आया था, लेकिन इलाके के लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस इलाके में जब खोजबीन की तो यहीं से एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज ने उन्हें हत्यारों तक पहुंचाया।

2 अप्रैल को मिला था शव

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि रविवार 2 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि बाणगंगा थाने के सरकारी स्कूल के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जांच-पड़ताल के दौरान उसकी शिनाख्त शिवपुरी जिले के निवासी वकील रावत, पिता बाबूलाल रावत के रूप में हुई। उसके खिलाफ शिवपुरी में हत्या सहित अन्य थाना क्षेत्र में 13 मामले दर्ज थे।  वह वाहन चोरी की कई वारदातों में भी लिप्त रहा था। उस पर अपनी मां की भी हत्या का आरोप है।

CCTV फुटेज खंगाले तो मिली जानकारी

घटना के बाद जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें आरोपी विष्णु जयसवाल और उसके अन्य साथियों की भूमिका भी सामने आई। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो आरोपी विष्णु के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। विष्णु ने इसके फुटेज डिलीट कर दिए थे। पुलिस ने जब इलाके के अन्य लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विष्णु जयसवाल व उसके अन्य साथी नितेश उर्फ लखन जायसवाल, शोभित यादव, अज्जू वर्मा, दीपक वर्मा व विक्की वर्मा ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी विष्णु जयसवाल को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें इंदौर : कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन पर एक और FIR, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button