मदर डेयर ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मदर डेयरी ने महंगाई का झटका देते हुए दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। ये नए प्राइस मदर डेयरी के दूध के सभी वैरिएंट्स पर लागू होंगे। जिसमें फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड सभी तरह के दूध वैरिएंट्स शामिल हैं। बता दें कि इस साल में मदर डेयरी ने पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए हैं।
दिल्ली-NCR में महंगा मिलेगा दूध
मदर डेयरी कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के सभी वैरिएंट्स पर कीमत को बढ़ाया है। कंपनी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते दूध के दाम में इजाफा किया है। दिल्ली-एनसीआर में कंपनी के सैकड़ों मिल्क बूथ के साथ-साथ सफल रिटेल आउटलेट भी हैं। बता दें कि मदर डेयरी उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान की गई कीमतों का लगभग 75-80% दुग्ध उत्पादकों को देती है।
27 दिसंबर से लागू होगी नई दरें
कच्चे दूध की कीमतों पर यह तनाव पूरे उद्योग में महसूस किया जा रहा है, साथ ही उपभोक्ता कीमतों पर दबाव डाल रहा है। प्रभाव को कम करने के लिए किसानों को लाभकारी कीमतों का भुगतान जारी रखने की हमारी प्रतिबद्धता में हम दूध के चुनिंदा प्रकारों के उपभोक्ता मूल्यों को संशोधित करने के लिए गंभीर रूप से विवश हैं। दिल्ली-एनसीआर में दूध की नई दरें 27 दिसंबर 2022 से प्रभावी रूप से लागू होंगी।
नवंबर महीने में भी बढ़ाए थे दाम
इससे पहले भी कंपनी कई बार दूध के दामों में इजाफा कर चुकी है। कंपनी ने पिछली बार नवंबर महीने में फुल क्रीम दूध के दाम 1 रुपए और टोकन वाले मिल्क के दाम 2 रुपए प्रति लीटर की दर से दूध की कीमतों में इजाफा किया था। बता दें कि उस समय भी दिल्ली-एनसीआर में दाम बढ़ाए थे।
ये भी पढ़ें- New Rule : 1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक के यह नियम, नहीं चलेगी मनमानी; लगेगी लगाम