
कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया की एक महिला ने दुनिया की सबसे लंबी जीभ होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। महिला चैनल एल टैपर की जीभ 9.75 सेंटीमीटर (3.8 इंच) लंबी है, जो लगभग एक आईफोन के बराबर है। महिला ने बताया कि मुझे अच्छा लगता है, जब लोग मेरी लंबी जीभ देखकर चौंक जाते हैं या फिर डर जाते हैं।