ताजा खबरराष्ट्रीय

अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेस, कहा- बयान को तोड़-मरोड़कर किया गया पेश

नई दिल्ली। राज्यसभा में अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए और भाजपा के सदस्य इस दिशा में ही काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने शाह की टिप्पणी को अंबेडकर का अपमान बताया और उनके इस्तीफे की मांग की थी।

क्या था अंबेडकर पर गृहमंत्री का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” शाह की यह टिप्पणी कांग्रेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे अंबेडकर का अपमान करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी। इसके जवाब में अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कांग्रेस के आरोपों का पलटवार किया। गृह मंत्री के इस बयान को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने विरोध जताया।

अमित शाह ने कांग्रेस पर किया पलटवार

शाह ने कहा, “कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है, आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सावरकर का भी अपमान किया है, आपातकाल के दौरान संविधान के मूल्यों की धज्जियां उड़ाई और महिला सम्मान को भी नजरअंदाज किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने ही नेताओं को भारत रत्न दिया, जबकि अंबेडकर को भारत रत्न देने पर विरोध जताया।

अंबेडकर से नफरत करते थे नेहरू

अमित शाह ने यह भी कहा कि पंडित नेहरू की अंबेडकर के प्रति नफरत जगजाहिर थी। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब पीसी राव ने नेहरू को पत्र लिखकर बताया कि अंबेडकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का विचार कर रहे हैं, तब नेहरू ने इसे मामूली बात मानते हुए कहा था कि अंबेडकर के जाने से मंत्रिमंडल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

भाजपा ने अंबेडकर के योगदान को हमेशा सराहा

शाह ने भाजपा सरकार के प्रयासों का भी उल्लेख किया और कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें बनीं, वहां अंबेडकर से संबंधित स्मारकों का निर्माण हुआ। मोदी सरकार ने अंबेडकर के पंच तीर्थ का विकास किया और 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। 2018 में महापरिनिर्वाण स्थल पर अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन भी मोदी सरकार ने किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया कांग्रेस पर हमला

अमित शाह के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर छह ट्वीट किए और कहा कि कांग्रेस अब अंबेडकर के नाम पर नाटक कर रही है। मोदी ने आरोप लगाया कि पंडित नेहरू ने चुनावों में अंबेडकर के खिलाफ प्रचार किया और कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न देने से इनकार किया था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन में एससी-एसटी के खिलाफ सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं।

बयान को तोड़-मरोड़कर किया गया पेश

गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि उनका पूरा बयान जनता के सामने रखा जाए, ताकि सत्य सामने आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अंबेडकर के सिद्धांतों का प्रचार करती रही है और उनके अपमान का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि जनता के सामने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

ये भी पढ़ें- विभिन्न मांगों को लेकर MPPSC के खिलाफ इंदौर में छात्रों का प्रदर्शन, NEYU के बैनर तले हुआ प्रदर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button