ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में बीजेपी नेता के घर बदमाशों का हमला, शराब पीने से रोकने पर हंगामा, घर में घुसकर की तोड़फोड़

भोपाल। बागसेवनिया इलाके में शराब पीने से रोकने पर बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर जमकर हंगामा मचाया। आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और पत्थर मारकर घर के कांच फोड़ दिए। इतना ही नहीं, फरियादी की कार भी आरोपियों ने तोड़ दी। इस हमले से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल बन गया। फिल्हाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

फरियादी दीपक नायर बीजेपी के खेल प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। वह बागसेवनिया के अमराई क्षेत्र में रहते हैं और टेंट हाउस का संचालन करते हैं। दीपक नायर ने पुलिस को बताया कि 24 और 25 मार्च की रात करीब साढ़े 12 बजे इलाके के 6 बदमाश डंडों से लैस होकर उनके घर पहुंचे। पहले उन्होंने उनकी कार को पूरी तरह से तोड़ दिया, जो घर से कुछ दूरी पर खड़ी थी। फिर, आरोपियों ने घर के चैनल गेट को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की और घर के कांच तोड़ दिए।

घर में घुसते ही हुआ हंगामा

दीपक नायर के परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटी बेटियां मौजूद थीं। जब बदमाश घर में घुसे, तो दीपक और उनका परिवार ऊपर के कमरे में सो रहा था। घर में घुसते ही उनकी नींद खुल गई और वे नीचे आए, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए।

शराब पीने से रोकने पर विवाद

दीपक नायर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से उनका पुराना विवाद था। आरोपियों ने अक्सर उनके घर के सामने शराब पीने की कोशिश की थी, जिसे दीपक ने रोकने का प्रयास किया था। इसी कारण बदमाशों ने उनके परिवार को निशाना बनाया और घर में घुसकर तोड़फोड़ की।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मुख्य आरोपी शुभम सिंह समेत छह अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है और आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- भोपाल : नवरात्रि में मीट दुकानें बंद, अष्टमी-नवमी पर शराब बिक्री पर रोक, संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button