
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि, इन प्लेटफॉर्मस को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। ब्लॉक किए गए ये सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजनक कंटेंट प्रसारित करते थे।
कई वेबसाइट्स और ऐप्स पर भी लगा बैन
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार (14 मार्च, 2024) को 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स (Google Play Store पर 7, Apple App Store पर 3) और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को देशभर में ब्लॉक कर दिया। केंद्र के हालिया एक्शन के तहत 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम हैंडल, 16 एक्स (पहले टि्वटर नाम से मशहूर) आईडी और 12 यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए।
Ministry of I&B blocks 18 OTT platforms for obscene and vulgar content after multiple warnings; 19 websites, 10 apps, 57 social media handles of OTT platforms blocked nationwide, says the government. pic.twitter.com/03ojj3YEiF
— ANI (@ANI) March 14, 2024
इन धाराओं के तहत लिया गया एक्शन
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजक कंटेंट प्रसारित करते थे। इन प्लेटफॉर्म पर IT एक्ट की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है। इन ओटीटी ऐप्स को कई बार इससे पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्लेटफॉर्म ने अपने कंटेंट में किसी तरह के सुधार नहीं किए।
किन OTT ऐप्स पर लगाया बैन
ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले।
- Dreams Films
- Voovi
- Yessma
- Uncut Adda
- Tri Flicks
- X Prime
- Neon X VIP
- MoodX
- Besharams
- Hunters
- Rabbit
- Xtramood
- Nuefliks
- Mojflix
- Hot Shots VIP
- Fugi
- Chikooflix
- Prime Play