
भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिया गया विवादास्पद बयान तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस बयान को महिला सैनिकों और देश की बेटियों का अपमान बताया है और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची।
जीतू पटवारी ने दर्ज कराई शिकायत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दोपहर में श्यामला हिल्स थाने पहुंचकर मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोपाल में मंत्री के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर नामपट्टिका पर कालिख पोती और नारेबाजी की। वहीं रतलाम में पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। खंडवा, श्योपुर, भिंड और नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर और इस्तीफे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया है।
शाह का वीडियो हुआ वायरल
मंत्री विजय शाह का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में मंच से बोलते हुए कहते हैं- “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे… हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कराई…”. कांग्रेस का आरोप है कि यह टिप्पणी सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाकर की गई है। उन्होंने यह बयान रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था।
बीजेपी हाईकमान ने लिया संज्ञान, दी सख्त नसीहत
बयान के बाद बढ़ते विवाद को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने विजय शाह को तलब कर सख्त फटकार लगाई और माफ़ी मांगने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, मंत्री शाह ने पार्टी नेताओं से मुलाकात में खेद प्रकट करते हुए माफी भी मांग ली है। शर्मा के निर्देश पर पार्टी के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह कर्नल कुरैशी के परिवार से नौगांव (छतरपुर) में मिले और उन्हें “देश की बेटी” बताया।
कांग्रेस का तीखा हमला, इस्तीफा या बर्खास्तगी की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान को “नफरत और अपमान” से भरा बताते हुए कहा कि यह सिर्फ सेना ही नहीं, बल्कि देश की बेटियों का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि विजय शाह इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विजय शाह को मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
इंदौर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की अगुवाई में रीगल चौराहे पर पुतला दहन किया गया और “देश की बेटी जिंदाबाद”, “देश की बहू जिंदाबाद” के नारे लगाए गए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि शाह ने सेना की महिला अधिकारी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए। एक अन्य प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तस्वीर पर दूध चढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और शाह को बर्खास्त करने की मांग दोहराई।
शाह की सफाई और सोशल मीडिया ट्रोलिंग
विवाद गहराने पर मंत्री विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी और कहा, मैं महिला सैन्य अधिकारी का पूरा सम्मान करता हूं। यदि मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं माफी मांगता हूं। शायद जोश में कुछ कह गया। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका यह बयान भारी आलोचना का विषय बना हुआ है और उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।