ताजा खबरराष्ट्रीय

मिल्कीपुर उपचुनाव : सपा सांसद के पूजा-पाठ पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने साधा निशाना, कहा- हनुमान जी वोट डालने थोड़ी जाएंगे!

मिल्कीपुर। बीते दिनों अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने और हनुमान जी के पूजा करने का वीडियो सामने आया था। पूजा पाठ की वीडियो को लेकर यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने निशाना साधते हुए कहा कि आज की तारीख में जो वोटिंग चल रही है उसमें मतदाता ही भगवान है, वही सब कुछ है। मतदाता जिसको चाहेगा उसे विधायक बना देगा और जिसको चाहेगा, चुनाव हरवा देगा। हनुमान जी वोट डालने थोड़ी ना जाएंगे। ये बात कोई उन्हें जाकर बताएं।

मतदाता को बताया भगवान

आज मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। चुनाव में जीत के लिए सपा सांसद अवधेश कुमार हनुमान जी के सामने पूजा करते नजर आए। जिस पर ओपी राजभर ने कहा कि क्या हनुमान जी उनकी मदद करेंगे। आज जो वोटिंग चल रही है, उसमें मतदाता ही भगवान है। चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता ही करेंगे। चुनाव में हनुमान जी वोट डालने थोड़ी ना जाएंगे।

महाकुंभ में मौत के आंकड़े छिपाने के आरोप पर भी बोले

वहीं, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के संगम स्नान करने पर आपत्ति दर्ज की और दिल्ली चुनाव को प्रभावित करना आरोप लगाया। जिस पर ओपी राजभर ने कहा कि लोगों के चश्में अलग-अलग हैं। कोई राजनीति, तो कोई धर्म और आस्था के चश्मे से देख रहा है। 

वहीं, महाकुंभ में हुए हादसे के बाद मौत के आंकड़ें छुपाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि जिनके पास सही आंकड़ें हों, वह प्रेस के सामने बैठ जाए और गिना दें। सरकार के पास जो आकड़ा था वो बता दिया।

सपा के बयानों पर भी कसा तंज

समाजवादी पार्टी द्वारा मिल्कीपुर उपचुनाव में फर्जी वोटिंग के लगाए जा रहे आरोपों पर यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव आरोप लगाते हैं कि फर्जी मतदान हो रहा है। वे ही बताएं पुलिस और प्रशासन के पास फर्जी मतदान को रोकने का आखिरी उपाय क्या है। 

जब पुलिस लोगों को चेक करेगी तभी तो फर्जी मतदान रुकेगा, लेकिन पुलिस जब चेक करने लगती है तब भी सपा को दिक्कत होने लगती है। पोलिंग बूथ के अंदर उपद्रवी लोग ना जा पाएं। इसलिए उनको रोका जा रहा है। इस उपचुनाव में अपनी हार को देखकर विपक्ष हताश और निराश है।

संबंधित खबरें...

Back to top button