गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Microsoft Down : माइक्रोसॉफ्ट की टीम, आउटलुक और स्टोर हुआ ठप, यूजर्स हो रहे परेशान

दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज डाउन होने की शिकायतें यूजर्स ने की है। माइक्रोसॉफ्ट की टीम्स, आउटलुक और स्टोर सर्विस ठप हो गई है। भारत में भी माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस काम नहीं कर रही है। दूसरे देशों से भी शिकायतें मिल रही हैं। यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, कंपनी इसके कारणों की जांच कर रही है।

ट्रैकिंग वेबसाइट ने दी ये जानकारी

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का टीम ऐप और आउटलुक प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं सिर्फ भारत से ही 3900 मामले सामने आए हैं। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने सर्विस के ठप होने की बात कही है।

इस आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट कर लिखा कि हम इस आउटेज की जांच कर रहे हैं। इससे Microsoft 365 की कई सेवाएं ठप हुई हैं। इस आउटेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर #MicrosoftTeams ट्रेंड करने लगा है।

ये भी पढ़ें- Twitter और Meta के बाद अब Amazon में छंटनी शुरू, कर्मचारियों को दिए गए नोटिस में कही यह बात

कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने हाल ही में करीब 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। कंपनी ने छंटनी को लेकर बताया कि कठिन आर्थिक हालात और उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव के चलते यह फैसला लिया गया है। बता दें कि यह कंपनी के वर्क फोर्स का 5% है। माइक्रोसॉफ्ट में करीब 2.20 लाख कर्मचारी काम करते हैं। जिसमें ब्रिटेन के 6 हजार कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं, छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- अब OYO में छंटनी का दौर, 3,700 में से 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा

टेक और ऑटोमोबाइल्स की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button