
नई दिल्ली। मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू बीजेपी में शामिल हो गए गए हैं। संधू के पार्टी में शामिल हो जाने से राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या बढ़ गई है। अब पार्टी के सांसद बढ़कर 87 हो गए हैं जिससे राज्यसभा में बीजेपी और भी मजबूत होगी। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।
दलबदल विरोधी कानून के तहत मनोनीत सांसद राज्यसभा में मनोनयन के छह महीने के भीतर किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं। संधू 30 जनवरी को मनोनीत हुए थे इस तरह उनके पास किसी भी दल का सदस्य बनने के लिए 30 जुलाई तक का समय था।
बीजेपी ने शेयर कीं तस्वीरें
बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर सांसद सतनाम सिंह संधू और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। एक तस्वीर में नड्डा संधू को पार्टी का पट्टा पहनाते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, नई दिल्ली में सांसद सतनाम सिंह संधू बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से जेपी नड्डा से उनका मार्गदर्शन और शुभकामनाएं लेने के लिए मुलाकात की।
राज्यसभा में बीजेपी की ताकत
इससे पहले राज्यसभा में बीजेपी की सदस्य संख्या 86 पर आ गई थी। हालांकि, अब सतनाम सिंह संधू के पार्टी में शामिल होने के बाद यह संख्या बढ़कर 87 हो गई है। अब भी राज्यसभा में पार्टी के सदस्यों की संख्या 90 से नीचे ही है। इसी महीने केंद्र सरकार की तरफ से नामित चार सांसदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या घटकर 86 हो गई थी। वहीं ऊपरी सदन में NDA के पास भी 101 सांसदों की ताकत है, जो बहुमत से कम है।
भारत के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक हैं संधू
किसान के बेटे सतनाम सिंह संधू भारत के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक हैं। सतनाम सिंह संधू की पढ़ाई के लिए लगन ही थी जिसने उन्हें विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्थान चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज (CGC) की नींव रखी। 2001 में संधू ने मोहाली के लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजे (CGC) की नींव रखी थी। 2012 में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का गठन किया था। जिसे क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 में एशिया में निजी विश्वविद्यालयों में अग्रणी के तौर पर जगह मिली।
बता दें कि, राष्ट्रपति ने इसी साल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति और जाने-माने शिक्षाविद सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा का मनोनीत सांसद नियुक्त किया था।
One Comment