ऑटोमोबाइलराष्ट्रीयव्यापार जगत

MEIL ने भगवान तिरुपति को भेंट कीं Olectra की 10 ई बसें, तिरुमाला की पहाड़ियों पर उत्सर्जन कम करने में होगी मदद

तिरुपति/भोपाल। तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए अब श्रद्धालु ई-बसों से पहाड़ी क्षेत्र में जा सकेंगे। इससे पवित्र तीर्थस्थल को डीकार्बोनाइज करने में जुड़े तिरुमाला देव स्थानम (टीटीडी) के प्रयासों को रफ्तार मिलेगी। मंदिर ट्रस्ट का वायु प्रदूषण से निजात दिलाने और शोर कम करने के लिए मेघा इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) ने ट्रस्ट को 10 ई बसें भेंट की हैं। TTD ट्रस्ट ने MEIL की पेशकश के लिए उसकी सराहना की है।

2022 में की थी बसें देने की घोषणा

तिरुमाला देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों को बस की चाबी सौंपते ओलेक्ट्रा के प्रबंध निदेशक।

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 21 अक्टूबर, 2022 को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 10 इलेक्ट्रिक बसें देने की घोषणा की थी। कंपनी ने सोमवार को अपनी घोषणा के तहत तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 10 इलेक्ट्रिक बसें भेंट कीं। इन 10 ई-बसों का बेड़ा भेंट करने के लिए ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केवी प्रदीप तिरुमाला पहुंचे।

बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बोर्ड के पदाधिकारी।

ओलेक्ट्रा के एमडी केवी प्रदीप ने कहा- ईश्वर को यह विनम्र भेंट देने में एमईआईएल की सहायता करते हुए ओलेक्ट्रा को खुशी हो रही है। 10 ई-बसें भक्तों को पहाडी तीर्थ क्षेत्र के नजदिक ले जाएंगी। श्रद्धालुओं की बिना रुकावट यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यहां चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड ने भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत इन 9-मीटर लंबी, 10 प्योर इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें अब भारतीय सड़कों पर दौड़ेंगी हाइड्रोजन बस, रिलायंस के साथ मिलकर Olectra कर रही निर्माण

संबंधित खबरें...

Back to top button