ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के CM की बैठक, ग्रामीण विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच दिल्ली स्थित कृषि भवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और राजस्थान सरकार के प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

ग्रामीण विकास योजनाओं पर चर्चा

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य का प्रदर्शन उत्कृष्ट है और केंद्र सरकार राज्य को पूरा सहयोग देगी।

गरीबी मुक्त गांव और आवास योजना पर जोर

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबी मुक्त गांव बनाने पर जोर दे रही है और राजस्थान इस दिशा में नवाचार कर रहा है। राज्य में पांच हजार गांवों को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान में 24 लाख आवासों का लक्ष्य था, जिसमें से 20 लाख का काम पूरा हो चुका है। शेष पौने तीन लाख आवासों को अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

राजस्थान सरकार लखपति दीदी योजना को सफलतापूर्वक लागू कर रही है। अब तक चार लाख लखपति दीदियां बन चुकी हैं और 25 लाख का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार ने सौर दीदी और पर्यटन दीदी जैसी नई पहल भी शुरू की है, जिसे केंद्र सरकार का समर्थन मिलेगा।

मनरेगा और अन्य योजनाओं पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को मनरेगा में लोकपाल नियुक्ति और सोशल ऑडिट कराने को कहा, जो कांग्रेस सरकार के समय नहीं हुआ था। उन्होंने 126 करोड़ रुपए की मंजूरी और नवाचार के लिए 30 करोड़ रुपए के इनोवेशन फंड को स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button