
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड जैसा ही एक और वारदात सामने आई है। अकबरपुर सादात गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सोते समय पति का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर जुर्म को छुपाने के लिए पति के कमरे में सांप छोड़ दिया। ताकि लगे कि पति को सांप ने डंस लिया है। लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया और जब पोस्टमार्टम हुआ, तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
क्या था पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) रोजाना की तरह शनिवार (12 अप्रैल) को काम करके रात को घर लौटा। खाना खाने के बाद वो अपने कमरे में सोने चला गया। अमित आमतौर पर सुबह जल्दी ही जग जाता था, लेकिन दूसरे दिन जब वो नहीं उठा, तो घरवाले उसे जगाने के लिए पहुंचे। जहां परिजनों ने देखा कि अमित के हाथ के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ हैं और शरीर में काटने के कई निशान भी हैं। परिजनों ने सपेरे बुलाकर सांप पकड़वाया और अमित को बुलंदशहर जिले के गुलावठी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है।
पुलिस हिरासत में कबूल किया जुर्म
पुलिस ने शक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पहले अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को पुलिस ने हिरासत में लिया। जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस कस्टडी में अमरदीप ने बताया कि उसने एक सपेरे से वाइपर सांप एक हजार रुपए में खरीदा। जब घर के लोग सो गए थे तो रविता ने फोन करके बुलाया और हम दोनों ने सोते समय अमित की गला दबाकर हत्या कर दी और वाइपर सांप से अमित के पास छोड़ दिया।
1 साल पहले शुरू हुआ अफेयर
प्रेमी अमरदीप ने पुलिस को बताया वो और अमित एक साथ मजदूरी करने जाते थे, जहां अमित से उसकी दोस्ती हो गई और वो उसके घर आने-जाने लगा। करीब एक साल पहले पत्नी रविता से अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की ये साजिश रची।