
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस खौफनाक हत्या में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर गंभीर आरोप लगे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक, साहिल देर रात मुस्कान के घर आता था और कई बार दीवार फांदकर अंदर घुसता था। जिस कमरे में मुस्कान वारदात के बाद गुमसुम बैठी थी, उसी में ड्रम रखा था, जिसमें सौरभ का शव सीमेंट में पैक किया गया था।
साहिल रात के अंधेरे में आता था मुस्कान के घर
मुस्कान के पड़ोसी कुसुम के अनुसार, साहिल अक्सर रात 2-3 बजे उसके घर आता था। एक बार घर के बाहर ताला लगा था, तो उसने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। पड़ोसियों को मुस्कान का बदला हुआ व्यवहार खटकने लगा था।
पति को मारने के बाद प्रेमी के लिए मंगवाया केक
मुस्कान को सौरभ के पैसों से था प्यार, परिवार से हमेशा झगड़ती थी
सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने बताया कि मुस्कान सौरभ के पैसों से प्यार करती थी, न कि उससे। शादी से पहले मुस्कान सौरभ के आकर्षण का केंद्र थी, लेकिन बाद में वह पैसों के पीछे पड़ गई। वह अपने ससुराल वालों से लड़ती थी और मोहल्ले में उसकी चिल्लाने की आवाजें गूंजती थीं। सौरभ की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी, तब उसके दोस्तों ने उसकी मदद की।
सौरभ हत्याकांड के लिए कहां-कहां से आया सामान…
हत्या के बाद हिमाचल में मनाया बर्थडे, होली भी खेली
3 मार्च को मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की। 4 मार्च को शव के टुकड़े किए और ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने निकल गए और 11 मार्च को साहिल का बर्थडे मनाया। बर्थडे का वीडियो सामने आया, जिसमें मुस्कान साहिल को केक खिलाते दिख रही है। होली पर भी दोनों रंग-गुलाल में रंगे हुए थे, इसका वीडियो भी वायरल हुआ।
मुस्कान-साहिल का किसिंग VIDEO VIRAL
मुस्कान की दुनिया से कट चुकी थी जिंदगी
मुस्कान न त्योहारों पर बाहर निकलती थी, न ही किसी से मिलती थी। बेटी जब खेलने बाहर आती तो वह उसे जबरन अंदर ले जाती थी। उसके घर में कोई रिश्तेदार भी नहीं आता था, पूरी तरह दुनिया से कट चुकी थी।
सौरभ लेना चाहता था तलाक, लेकिन…
मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी, इस कारण वह एक बार घर से भाग गई थी। सौरभ ने तलाक का केस फाइल किया था, लेकिन तलाक नहीं हो सका। सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर भारत आया था, वह अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाने मेरठ गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई।
मामले में हो सकते हैं और खुलासे!
पुलिस की एक टीम हिमाचल में उन होटलों और स्थानों की जांच कर रही है, जहां दोनों ठहरे थे। पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की तहकीकात जारी है। हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, पुलिस जल्द ही मामले में और खुलासे कर सकती है।
One Comment