
भोपाल। नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर भोपाल में मीट दुकानों को बंद रखने की मांग उठाई गई है। संस्कृति बचाओ मंच ने मुख्यमंत्री डॉ. महन यादव से नवरात्र के नौ दिनों तक मीट दुकानें बंद रखने की अपील की है। साथ ही मंच ने महाष्टमी और राम नवमी के दिन शराब की बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है।
मीट की दुकानों को बंद किया जाए
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि 30 मार्च से हिंदू नववर्ष और नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस अवसर पर भोपाल के कई मंदिरों के पास मीट दुकानों का होना श्रद्धालुओं के उपवास और धार्मिक क्रियाओं में अशुद्धता का अहसास कराता है। उनका मानना है कि मीट दुकानों को बंद कर श्रद्धालुओं के विश्वास और भावना का सम्मान किया जाना चाहिए। तिवारी ने यह भी बताया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे और भोपाल कलेक्टर को आवेदन सौंपकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील करेंगे।
शराब की बिक्री पर भी रोक की मांग
मंच ने महाष्टमी और राम नवमी के दिन शराब की दुकानों को भी बंद करने की मांग की है। तिवारी का कहना है कि शहर में रोजाना लगभग 4 करोड़ रुपये की शराब बिकती है और 85 शराब की दुकानें हैं। इन खास दिनों पर शराब की बिक्री को बंद करने से धार्मिक माहौल और श्रद्धा को बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- गुना : किसान की 10 बीघा गेहूं की फसल में लगी आग, 15 लाख का नुकसान, ट्रैक्टर भी जलकर राख
One Comment