ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : अवधपुरी में शराब दुकान के विरोध में रहवासियों का जबरदस्त प्रदर्शन, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं

भोपाल। राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में शराब की दुकान खुलने के विरोध में रहवासियों ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को ऋषि पुरम तिराहे पर आयोजित इस प्रदर्शन में आसपास की कॉलोनियों के हजारों लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोलने की अनुमति न दी जाए।

रिहायशी क्षेत्र में शराब दुकान का विरोध

अवधपुरी परिक्षेत्र जनकल्याण महासमिति अध्यक्ष रमन तिवारी का कहना है कि जिस स्थान पर यह दुकान खोली जा रही है, उसके 50 मीटर के दायरे में मां भगवती दुर्गा जी का शक्तिपीठ, एक प्ले स्कूल, बच्चों का बस स्टॉप और एक अस्पताल स्थित है। ऐसे में इस जगह शराब की दुकान खुलना न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से गलत है, बल्कि स्थानीय निवासियों, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।

प्रशासन की उदासीनता पर गुस्सा

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक व्यापारी खुलेआम शराब दुकान खोलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। विरोध के बीच मौके पर पहुंचे आरआई और पटवारी ने भूमि का पंचनामा तैयार किया, जिसमें यह भूमि सीलिंग की पाई गई। इसके बावजूद, भूमि स्वामी न तो मौके पर आया और न ही कोई दस्तावेज पेश किए।

जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार

रहवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस शराब दुकान को जल्द से जल्द बंद कराया जाए। अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।

महिला प्रदर्शनकारी कल क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर से मुलाकात करेंगी और इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग करेंगी। इसके अलावा, शराब दुकान के सामने अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया जाएगा ताकि शराब माफियाओं को सद्बुद्धि मिले और यह दुकान यहां से हटाई जा सके।

ये भी पढ़ें- भोपाल : शराब दुकानों की शिफ्टिंग पर विवाद, लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन, अवधपुरी, मालवीय नगर और बावड़ियाकलां में आंदोलन तेज

संबंधित खबरें...

Back to top button