
फ्लोरिडा। अमेरिका की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में दावा किया है कि शादीशुदा लोगों को भूलने की बीमारी यानी डिमेंशिया होने का खतरा कुंवारों से ज्यादा होता है। बता दें, डिमेंशिया एक ऐसी दिमागी बीमारी है, जिसमें इंसान चीजें याद रखना भूल जाता है। μलोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी की स्टडी में 24,000 से ज्यादा अमेरिकियों को शामिल किया गया। इन सभी को 4 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया। शादीशुदा, कुंवारे, तलाकशुदा और विधवा या विधुर। 18 साल तक इनकी सेहत पर नजर रखी गई। इसके नतीजे चौंकाने वाले आए। जो लोग सिंगल थे यानी तलाकशुदा, विधवा विधुर में डिमेंशिया का खतरा शादीशुदा लोगों से 50% कम था।
इसलिए खतरा: रिसर्चर्स का मानना है कि शादी के बाद कई लोग फैमिली तक ही सीमित रह जाते हैं, बाहरी दुनिया से उनका कनेक्शन कम हो जाता है, उनकी सोशल एक्टिविटीज कम हो जाती है, जिसका असर उनके दिमाग पर पड़ता है। कई बार रिलेशनशिप का स्ट्रेस भी मेंटल हेल्थ को बिगाड़ता है। जिम्मेदारियां ज्यादा होती हैं, जिससे ब्रेन पर लोड बढ़ता है।