
अनुज मैना- मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) द्वारा प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज में पेटेंट एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (पीटीसी) की स्थापना करने जा रहा है। मेपकास्ट की योजना है कि बौद्धिक संपदा दिवस के मौके पर 26 अप्रैल को प्रदेश की सभी 64 यूनिवर्सिटी के साथ इस संबंध में एमओयू कर लिया जाए। इस एमओयू के आधार पर यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यही प्रशिक्षित प्राध्यापक अपने-अपने विश्वविद्यालय में पीटीसी का संचालन करेंगे। इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों को प्रस्ताव भेजकर दो-दो फैकल्टी तय करने के लिए कहा गया है। पीटीसी सेंटर की स्थापना का उद्देश्य यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के प्रति जागरूक करना और अपने आविष्कारों को पेटेंट कराने के लिए मदद प्रदान करना है।
मेपकास्ट में संचालित है पेटेंट सूचना केंद्र
फिलहाल मेपकास्ट में एक पेटेंट सूचना केंद्र संचालित है, यहां स्टूडेंट्स और आमजन, जो कि अपने इनोवेशन्स को पेटेंट कराना चाहते हैं वे इंक्वायरी के लिए आते हैं। यू केंद्र पेटेंट से संबंधित सभी जानकारी और तकनीकी मदद लोगों को मुहैया कराता है, लेकिन देखने में आया है कि यहां मदद मांगने बहुत कम लोग आ पाते हैं। इसके पीछे जानकारी का अभाव, दूरी और दूसरी वजहें हो सकती हैं। इसी समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालयों में पीटीसी खोलने का फैसला हुआ है, ताकि स्टूडेंट्स को अपनी यूनिवर्सिटी में अपने अविष्कार को पेटेंट कराने की जानकारी मिल सके।
आम लोगों को नहीं होती पेटेंट की जानकारी
मेपकास्ट के प्रधान वैज्ञानिक और पेटेंट सूचना केंद्र के प्रभारी विकास शेंडे ने बताया कि आमतौर पर देखने में आता है कि लोग कोई नवाचार या आविष्कार तो कर लेते हैं, लेकिन पेटेंट कराने से पूर्व ही इसकी जानकारी को सार्वजनिक कर देते हैं। इसके बाद पता चलता है कि उनके आइडिया को चुराकर कोई और व्यक्ति पेटेंट करा चुका है। इसी प्रकार कई ऐसी बौद्धिक संपदाएं भी हैं, जिन्हें लोगों ने पेटेंट तो करा लिया है, लेकिन कोई काम नहीं कर रहे, उनके लिए ये विचार सिर्फ संपत्ति बनकर रह गए हैं। इसलिए मेपकास्ट अब यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाएगा।
यह काम करेंगे पीटीसी
इस सेंटर के जरिए पेटेंट की खोज, आईपीआर को लेकर ट्रेनिंग, विद्यार्थियों और शोधार्थियों को नई तकनीक के बारे में बताया जाएगा। साथ ही ओरिएंटेशन प्रोग्राम का संचालन, इनोवेशन का प्रमोशन, पेटेंट ड्रॉफ्टंग ट्रेनिंग, स्टार्टअप एवं नवाचार को बढ़ावा देने इन्वेंटर्स मीट का आयोजन किया जाएगा।
क्या है बौद्धिक संपदा अधिकार
बौद्धिक संपदा अधिकार कानूनी अधिकार है। यह कानून ह्यूमन इंटेलिजेंस से तैयार नवाचार यानी किसी भी व्यक्ति के आविष्कार, साहित्यिक और कलात्मक कार्य, डिजाइन, प्रतीक, नाम और व्यापारिक पहचान की रक्षा करते हैं, जिससे रचनाकारों और मालिकों को अपनी रचनाओं से लाभ प्राप्त होता है।
तीन माह के भीतर होगी पीटीसी की स्थापना
शासन के निर्देश पर प्रदेश के युवाओं और शोधार्थियों को उनके किए गए कार्यों के लिए पेटेंट एवं तकनीकी कार्य में सहयोग के लिए पीटीसी की स्थापना होनी है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पीटीसी की स्थापना तीन माह के भीतर हो जाएगी। – डॉ. अनिल कोठारी, महानिदेशक, मेपकास्ट