राष्ट्रीय

मणिपुर में स्कूल बस पलटी: टूर पर जा रहे 15 छात्रों की मौत, कई गंभीर घायल; बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा

नोनी, मणिपुर। मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां टूर पर जा रही एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत की आशंका है, मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। वहीं कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई।

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में खौपूम की ओर टूर पर जा रही थी। स्टडी टूर पर जाते वक्त बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे बस ओल्ड कछार रोड पर फिसल गई। चालक के नियंत्रण खो देने के बाद बस पलट गई। बस में 36 छात्र और टीचर्स भी मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम बीरेन सिंह ने जताया दुख

हादसे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। घटना स्थल पर SDRF और मेडिकल टीम को भेजा गया है।’ सीएम ने पलटी बस का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button