
इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक धर्म गुरु द्वारा वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मौलाना ने माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि, गलती से उनकी जुबान से ऐसे शब्द निकले जिससे सफाईकर्मियों को ठेस पहुंची है। मैं दिल से उनसे माफी मांगता हूं। बता दें कि, हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर वाल्मीकि समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना चंदन नगर पहुंचकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया था।
मौलाना ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
मौलाना शादाब खान ने मामले को बढ़ता देख एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि, पिछले साल मुहर्रम की 9 तारीख को अपने भाइयों और मुस्लिम मां-बहनों, बच्चियों को समझा रहा था कि हमें जुलूस में भीड़ इकठ्टा नहीं करना है। क्योंकि जाम लगता है कई बार एंबुलेंस जाम में फंस जाती है। पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, जितनी ज्यादा भीड़ होती है। इसके साथ ही उस वक्त कोरोना फिर देश में पैर पसार रहा था तो इन्हीं वजहों से हम समझा रहे थे कि, अपने घर में मुहर्रम की तैयारी करें।
#इंदौर में #वाल्मीकि_समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : #मौलाना ने वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी। वीडियो को पिछले साल का बताते हुए कहा कि, गलती से मेरी जुबान से ऐसे शब्द निकले जिससे सफाईकर्मियों को ठेस पहुंची है, मैं दिल से आप लोगों से माफी मांगता हूं। देखें VIDEO#MPNews… pic.twitter.com/uFQpY9j4Du
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 10, 2023
इसी दौरान जब मैं समझा रहा था कि, जब कचरा गाड़ी आपके घर के बाहर आए तो आपको मां और बहनों से कचरा नहीं डलवाना चाहिए। आपको खुद कचरा डालना चाहिए और यह समझाने के दौरान गलती से मेरी जुबान से ऐसे शब्द निकले जिससे हमारे सफाईकर्मियों, कचरा गाड़ी वाले भाईयों को ठेस पहुंची। जिसके लिए मैं दिल से शर्मिंदा हूं, कोई भी शब्द मैंने जानबूझकर या किसी साजिश के तहत नहीं कहे थे। यह वीडियो पिछले साल का है जो वायरल हो रहा है। मैं दिल से सभी से माफी मांगता हूं। हमनें खुद सफाईकर्मियोंके साथ चंदन नगर में सफाई रैली निकाली थी। मैं हाथ जोड़कर पूरे समाज और सफाईकर्मियों से पूरे दिल से माफी मांगता हूं।
क्या है पूरा मामला
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मौलाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नगर निगम इंदौर के सफाई कर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की मौलाना इंदौर के सफाई मित्रों और वाल्मीकि समाज पर अश्लील टिप्पणी कर रहा है। इससे नाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल चंदननगर थाने पहुंचा और वीडियो दिखाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
हरिजन एक्ट के तहत दर्ज कराया मामला
इस मामले में वाल्मीकि समाज सफाई कामगार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चंदन नगर क्षेत्र के एक मौलवी द्वारा वाल्मीकि समाज और इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदी टिप्पणी की जा रही है, जिसे लेकर वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। इसे लेकर थाना चंदन नगर में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने जांच में लिया मामला
वहीं इस मामले में थाना चंदन नगर के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार मामला दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : मौलाना ने की वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, VIDEO हुआ वायरल, FIR दर्ज