
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में रविवार शाम करीब 5 बजे हुए भूस्खलन में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे के वक्त गुरुद्वारे के सामने कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे, तभी तेज आंधी के साथ पहाड़ी से भारी मलबा और एक विशाल पेड़ गिर पड़ा। मलबे की चपेट में आने से 6 वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इसके अलावा कुछ लोगों को मलबे में दबे होने की आशंका भी है। प्रशासन और पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है।
घटना के बाद अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूस्खलन के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका है कि इनमें कुछ पर्यटक भी शामिल हो सकते हैं।
गंभीर को कुल्लू रेफर किया गया
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कुल्लू जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस और प्रशासन मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।
कुल्लू-मणिकर्ण मार्ग बंद
भूस्खलन के कारण कुल्लू-मणिकर्ण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस ने मणिकर्ण से पहले ही ट्रैफिक रोक दिया है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी तरह की बाधा न आए और घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
कुल्लू के एडीएम अश्विनी कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत कार्यों में जुटा है। डॉक्टरों की एक टीम के साथ बीएमओ जरी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।