ताजा खबरराष्ट्रीय

ममता बनर्जी का भाजपा पर बड़ा आरोप, बोलीं- दिल्ली-महाराष्ट्र चुनाव में फर्जी वोटिंग से जीती बीजेपी, चुनाव आयोग ने भी की मदद

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटरों की मदद से जीत हासिल की। उन्होंने दावा किया कि इस काम में चुनाव आयोग ने भी भाजपा की सहायता की। ममता बनर्जी ने यह बयान पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया और चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

चुनाव आयोग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वे मतदाता सूची में मौजूद फर्जी वोटरों को हटाने के लिए चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरना देंगी। उन्होंने अपने पुराने संघर्षों को याद दिलाते हुए कहा, “अगर मैं 26 दिन की भूख हड़ताल कर सकती हूं, तो चुनाव आयोग के खिलाफ भी आंदोलन कर सकती हूं।”

उनका इशारा 2006 में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ की गई भूख हड़ताल की ओर था।

मैं TMC का वफादार सिपाही- अभिषेक बनर्जी

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा में शामिल होने की अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं TMC का वफादार सिपाही हूं और ममता बनर्जी मेरी नेता हैं। जो लोग कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूं, वे झूठ फैला रहे हैं। सिर कटने पर भी मैं ममता बनर्जी जिंदाबाद कहूंगा।”

भाजपा बंगाल में भी फर्जी वोटिंग की कोशिश करेगी- ममता

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा ने हरियाणा और गुजरात से फर्जी वोटरों को बुलाकर मतदाता सूची में शामिल कराया। उन्होंने कहा, “भाजपा जानती है कि निष्पक्ष चुनाव में वह बंगाल में कभी जीत नहीं सकती, इसलिए वह बंगाल में भी यही तरीका अपनाने की कोशिश करेगी।”

27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी

गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर 27 साल बाद सरकार बनाई। इस चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिलीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं। कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा और वह लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही।

ये भी पढ़ें- Gene Hackman Death : हॉलीवुड एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में दोनों मृत पाए गए

संबंधित खबरें...

Back to top button