
डांस रियलिटी शो Hip Hop India Season 2 में जज बनीं मलाइका अरोड़ा ने एक 16 साल के कंटेस्टेंट की अनुचित हरकतों पर नाराजगी जाहिर की। ऑडिशन के दौरान कंटेस्टेंट ने ऐसे इशारे किए, जिससे मलाइका असहज हो गई और उन्होंने सख्त लहजे में उसे फटकार लगा दी।
नाबालिग कंटेस्टेंट की हरकतों पर भड़कीं मलाइका
यह शो 14 मार्च से Amazon MX Player पर लाइव हुआ। इसके पहले एपिसोड में यह विवादित घटना घटी। उत्तर प्रदेश के 16 वर्षीय नवीन शाह ने अपने ऑडिशन परफॉर्मेंस के दौरान मलाइका की ओर देखते हुए आंख मारने और फ्लाइंग किस देने जैसे इशारे किए। उनकी इस हरकत से मलाइका नाखुश दिखीं और गुस्से में बोली, ‘अपनी मां का फोन नंबर दो। तुम सिर्फ 16 साल के हो और इस तरह का डांस कर रहे हो?’
रेमो डिसूजा ने किया माहौल हल्का
मलाइका की नाराजगी के बीच शो के दूसरे जज, कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में नवीन से पूछा कि वह अपनी हरकतों में अपनी मां की तरह है या पिता की तरह? इसके बाद अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी नवीन की आलोचना की और कहा कि मलाइका का गुस्सा बिल्कुल सही था।
बाद में नवीन के पिता को स्टेज पर बुलाया गया। उसके पिता ने मजाक में कहा, ‘बेटा दिखने में मासूम लगता है, लेकिन है नहीं। यह रात भर लड़कियों से चैट करता रहता है।’
सोशल मीडिया पर मलाइका को मिला समर्थन
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मलाइका के सपोर्ट में कई लोगों ने कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल सही किया, यह 16 साल के बच्चे के लिए जरूरी था।’ वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ‘मलाइका की उम्र शायद उसकी मां से भी ज्यादा है।’ हालांकि, कुछ लोगों ने इसके लिए एक्ट्रेस की आलोचना भी की।
ये भी पढ़ें- Shajapur News : कुत्तों ने 10 साल की बच्ची पर किया हमला, जांघ पर काटा, CCTV फुटेज आया सामने