ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र : छत्रपति संभाजीनगर में कपड़े की दुकान में लगी आग, 7 लोगों की मौत; मृतकों में दो बच्चे भी शामिल, गहरी नींद में था परिवार

मुंबई। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। आग तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कपड़े की दुकान में लगी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस ने दी जानकारी

छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, छावनी इलाके में जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला इमारत थी। ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी, जिसमें आग लगी। जिसकी वजह से ऊपर के फ्लोर पर धुंआ भर गया और वहां रहने वाले परिवार की दम घुटने से मौत हो गई। जिस समय आग लगी, उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

नवी मुंबई में भी लगी थी आग

बता दें कि हाल ही में नवी मुंबई स्थित केमिकल फैक्ट्री में भी भीषण आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं कई मीटर दूर से ही देखा जा सकता था। ये केमिकल फैक्ट्री नवी मुंबई के एमआईडीसी इलाके में स्थित थी। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए थे, हालांकि किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई थी। फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था।

ये भी पढ़ें – Manipur Violence: उग्रवादियों के खौफ से छुप-छुपकर सुनने पड़ते थे हिंदी गाने, मणिपुर से पलायन करने वाली एक सिंगर की दास्तां, पीपुल्स एक्सक्लूसिव…

संबंधित खबरें...

Back to top button