ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कान्स फिल्म फेस्टिवल में MP की धाक, भोपाल में शूट हुई ‘होमबाउंड’ को 9 मिनट तक मिला स्टैंडिंग ओवेशन

भोपाल। मध्य प्रदेश एक बार फिर वैश्विक सिनेमा के मानचित्र पर गौरव के साथ उभरा है। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भोपाल और उसके आसपास फिल्माई गई हिंदी फीचर फिल्म ‘होमबाउंड’ को अभूतपूर्व सराहना मिली है। फिल्म का प्रीमियर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ, जहां इसे 9 मिनट तक खड़े होकर तालियों के साथ सम्मानित किया गया। यह इस सेक्शन में चयनित एकमात्र भारतीय फिल्म है।

फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है, जो इससे पहले ‘मसान’ जैसी चर्चित फिल्म बना चुके हैं। ‘होमबाउंड’ को धर्मा प्रोडक्शन ने निर्मित किया है और इसके निर्माता हैं करण जौहर। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

मार्टिन स्कॉर्सेस की मौजूदगी से फिल्म की बढ़ी वैश्विक प्रतिष्ठा

फिल्म के साथ ऑस्कर विजेता अमेरिकी निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेस के जुड़ने से इसकी अंतर्राष्ट्रीय साख और भी मजबूत हुई। उनके साथ जुड़ाव ने इसे कान्स के मंच पर अतिरिक्त मान्यता दिलाई। उपलब्धि न केवल राज्य की सृजनात्मक संभावनाओं को दर्शाती है, बल्कि इसे वैश्विक फिल्म निर्माण के लिए एक पसंदीदा लोकेशन के रूप में स्थापित करती है।

मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और नीति ने दिलाया सम्मान

वर्ष 2024 में ‘होमबाउंड’ की अधिकांश शूटिंग भोपाल और उसके आसपास के प्राकृतिक, सांस्कृतिक व शहरी लोकेशनों पर हुई। फिल्म को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा मध्यप्रदेश की फिल्म फ्रेंडली पॉलिसी, सिंगल विंडो परमिशन सिस्टम और स्थानीय समुदायों के सहयोग का प्रमाण है।

फिल्म यूनिट ने जताया संतोष, फिर लौटने की इच्छा

‘होमबाउंड’ की पूरी टीम ने मध्यप्रदेश में मिले अनुभव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की विविध लोकेशन, सहयोगी माहौल और प्रशासनिक सहूलियत ने शूटिंग को बेहद आसान बना दिया। टीम के कई सदस्यों ने भविष्य में यहां फिर शूटिंग की इच्छा भी जताई।

मध्यप्रदेश बना वैश्विक फिल्मकारों की पसंद

संस्कृति व पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ‘होमबाउंड’ टीम को बधाई देते हुए कहा कि, ‘मध्यप्रदेश की प्राकृतिक विविधता, ऐतिहासिक विरासत और सिनेमा के अनुकूल माहौल ने साबित कर दिया है कि राज्य अब वैश्विक सिनेमा का केंद्र बन रहा है।’

पर्यटन सचिव बोले- राज्य बना ‘ईज ऑफ शूटिंग’ डेस्टिनेशन

प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने फिल्म यूनिट को बधाई देते हुए कहा कि, हमने शूटिंग लोकेशन से लेकर लोकल टैलेंट तक हर स्तर पर सहयोगी ईकोसिस्टम तैयार किया है। मध्यप्रदेश में शूटिंग अब एक सुगम और प्रेरणादायक अनुभव है।

फिल्म टूरिज्म पॉलिसी ने खोले नए रास्ते

मध्य प्रदेश की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के बाद यहां अब तक 350 से अधिक फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है। 12 हिंदी फिल्में, 1 तेलुगु फिल्म और 6 वेब सीरीज को 24 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय अनुदान दिया जा चुका है। वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button