इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : डेढ़ करोड़ की चोरी को दिया अंजाम, दिल्ली के फोन से बुक हुई कैब, फिर साथियों संग भागा नौकर

इंदौर। कॉलोनाइजर मोहम्मद अनीस के घर में हुई डेढ़ करोड़ रुपए के मामले में पुलिस अब तक कुछ पता नहीं लगा पाई है। इस चोरी को उनके ही एक नेपाली नौकर ने अंजाम दिया, जिसमें उसके अन्य साथी भी शामिल थे। आरोपी टैक्सी में बैठकर फरार हुए, जिसे दिल्ली के नंबर से बुक किया गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कैमरे में आरोपी कॉलोनाइजर को मारने की बात करते भी पकड़े गए। 

बेहोशी की दवा देकर लगाई चपत

अनीस के मुताबिक घटना की रात थकान होने से नौकर दीपेश थापा ने इंसुलिन का इंजेक्शन दिया था, जिससे उन्हें नींद आ गई। दूसरे दिन नींद खुली तो वो अस्पताल में थे। उन्होंने बताया की आरोपी करीब एक करोड़ रुपए कीमती सोना, 30 लाख रुपए नकद, विदेशी घड़ियां, ब्रांडेड चश्मे, बैग, बेल्ट, जैकेट, कपड़े और जूते चुरा ले गए। चार दिनों से अनीस देर से सोकर उठते थे क्योंकि दीपेश खाने में नशीली गोलियां मिलाकर दे रहा था। दीपावली पर अनीस ने लाखों रुपए के सोने के बिस्किट खरीदे थे, जो चोरी हो गए।

चोरी में नेपाली युवती भी शामिल 

अनीस की पत्नी महू में रहती हैं। उन्होंने सिक्योरिटी एजेंसी संचालक हेमंत पंवार के जरिए दीपेश को नौकरी पर रखा था। दिल्ली की एक कंपनी के माध्यम से दीपेश को बुलाया गया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि दिल्ली में रहने वाली पूजा थापा ने ही दीपेश को इंदौर भेजा था, जिसे पुलिस द्वारा सस्पेक्ट माना जा रहा है। 

संबंधित खबरें...

Back to top button