भोपाल

मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल में जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने कई संभाग में जारी किया येलो अलर्ट

भोपाल। राजधानी में सुबह से खिली हल्की धूप के बाद दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदल ली। भोपाल समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। रविवार को ही मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों और नीमच, मंदसौर, इंदौर, सतना, सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, झाबुआ में येलो अलर्ट जारी किया था।

बीते 24 घंटे कहां कितनी बारिश

दमोह 75.0 मिमी
धार 35.3 मिमी
दतिया 25.0 मिमी
श्योपुरकलां 23.0 मिमी
गुना 13.1 मिमी
शाजापुर 13.0 मिमी
खण्डवा 7.0 मिमी
सागर 4.1 मिमी
भोपाल 2.8 मिमी
टीकमगढ़ 2.0 मिमी
भोपाल सिटी 2.0 मिमी
मंडला 2.0 मिमी
उज्जैन 1.0 मिमी
पचमढ़ी 1.0 मिमी
ग्वालियर 0.3 मिमी
जबलपुर 0.2 मिमी
खरगोन 11.0 मिमी

37 जिलों में हुई कम बारिश

प्रदेश में मानसून को आए तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक सामान्य बारिश का कोटा भी पूरा नहीं हुआ है। मप्र में अब तक 31.53 इंच बारिश हुई है, जो सामान्य से 33.97 इंच कम है। प्रदेश के 37 जिलों में अभी भी कम बारिश हुई है। वहीं 15 जिले ऐसे है जहां 20% से 44 % तक कम बारिश हुई है। भोपाल में अब तक 32.08 इंच बारिश हुई है, जो सामान्य से 2 % कम है।

संबंधित खबरें...

Back to top button