इंदौरमध्य प्रदेश

स्कूल में भाई बनकर भरोसा जीता, फिर फोटो-वीडियो बनाए और बोला- शादी करो, वरना वायरल कर दूंगा

इंदौर। शहर के लसूड़िया इलाके में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि 4 साल पहले आरोपी ने भाई बनकर एक लड़की का भरोसा जीता। उससे सोशल मीडिया पर बातचीत करने लगा। फिर बर्थडे के दिन लड़की के फोटो-वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

टीआई इंद्रमणि पटेल के मुताबिक, धार रोड (टिंबर मार्केट के सामने) पर रहने वाले फरदिल पुत्र सोहराब फारुकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के अनुसार, साल 2017 में आरोपी आठवीं कक्षा में विजय नगर स्थित स्कूल में साथ में पढ़ता था। फरदिल ने लड़की से भाई बनकर बातचीत शुरू कर दी। कक्षा 9 में आरोपी ने स्कूल छोड़ दिया लेकिन सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करता रहा।

लड़की की मां का वॉट्सऐप हैक किया

इसी दौरान मौका पाकर फरदिल ने लड़की की मां का वॉट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। घर वालों को पता चला तो 2020 में लड़की के पिता ने रिपोर्ट लिखाने की धमकी दी। इस पर फरदिल ने माफी मांगी और चाचा अमजद फारुकी को लेकर आ गया। इस साल 2021 जनवरी में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उसने फिर से बातचीत करना शुरू कर दिया।

लड़की से बोला- शादी करो, वरना फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा

छात्रा का कहना था कि माफी मांग चुका था, इसलिए एक बार फिर विश्वास कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जुलाई में बर्थडे वाले दिन फरदिल ने स्कीम-78 स्थित एक कैफे में मिलने बुलाया और अश्लील फोटो, वीडियो बना लिए। कुछ दिनों बाद फरदिल ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने शर्त रखी कि मुझसे शादी करो, नहीं तो मैं तुम्हारे फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। जब छात्रा ने मना किया तो उसने इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर दिए और कॉमन फ्रेंड्स को फोटो वीडियो के बारे में बता कर उसे बदनाम करना शुरू कर दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button