ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal: भोपाल में बुधवार को PARTH स्कीम की शुरुआत, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया शुभारंभ, इसके तहत प्रदेश के युवाओं को ट्रेन करेगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल में PARTH स्कीम (पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर) का शुभारंभ किया। खेल युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, और पैरामिलिट्री में रोजगार के अवसर देने के लिए पूर्व ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण खेल विभाग की संभाग स्तरीय अधोसंरचना में भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे युवा बेहतर तरीके से इन सेवाओं के लिए तैयार हो सके।

बुधवार को होगा युवा उत्सव का समापन

विश्वास सारंग ने बताया कि टीटी नगर स्टेडियम में चल रहे 28 वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन बुधवार को होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री खेल विभाग की PARTH योजना और MPYP (मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान) का शुभारंभ करेंगे। सारंग ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन से जोड़ने के लिए यह महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

पीएम मोदी के सामने नए विचार प्रस्तुत करेंगे युवा

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि ‘विकसित भारत 2047’ के विजन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ मंच तैयार किया है। इसके तहत चयनित युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष राष्ट्र की प्रगति के लिए नए विचार प्रस्तुत करेंगे।

इस अभियान के प्रथम चरण में 25 नवंबर से 10 दिसंबर, 2024 तक डिजिटल क्विज आयोजित की गई, जिसमें देशभर से सर्वाधिक 1.79 लाख प्रतिभागियों ने मध्यप्रदेश से हिस्सा लिया। द्वितीय चरण में, निबंध लेखन प्रतियोगिता में 10 विषयों पर कुल 1986 निबंध प्राप्त हुए। इनमें से प्रत्येक विषय पर 25 प्रतिभागियों को चुना गया, जिसमें कुल 250 प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। तीसरे चरण में इन 250 युवाओं ने राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में 10 विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिनमें से 45 प्रतिभागी अंतिम रूप से चयनित हुए।

विकसित भारत के निर्माण में योगदान देंगे युवा

सारंग ने बताया कि अगले और अंतिम चरण के तहत प्रदेश के तीसरे चरण में चयनित 45 प्रतिभागी भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 11 और 12 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे, जो विकसित भारत के निर्माण में योगदान देंगे।

‘राष्ट्र के प्रति समर्पण’ है विकसित भारत-2047 का लक्ष्य

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में जागरूकता, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास करना है, ताकि वे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

संबंधित खबरें...

Back to top button