
इंदौर। उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मप्र की पुरुष बास्केटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिाता के लिए टीम प्रशिक्षण शिविर 15 से 30 जनवरी तक बास्केटबॉल कंपलेक्स रेस कोर्स रोड इंदौर पर लगाया गया था, जिसमें पुरुष व महिला वर्ग ने कड़ा परिश्रम किया जिसका परिणाम उत्तराखंड देहरादून के राष्ट्रीय खेलों में देखने को मिला। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली गई। जिसमें पुरुष वर्ग ने लीग मुकाबले में पंजाब, केरल और दिल्ली को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया। सेमीफाइनल में तेलंगाना को हराकर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
एक अत्यंत रोमांचक पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के पुरुष केरल को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग लीग मुकाबलो में दिल्ली, तमिलनाडु और कनाटक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की महिला दल को केरल से हार देखनी पड़ी। तीसरे स्थान के मुकाबले में मप्र की महिला वर्ग ने तमिलनाडु को पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल ने दल को बधाई दी।
10 मीटर एयर पिस्टल में आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में देशभर से 45 प्रतिभागियों ने फाइनल में स्थान पाने के लिए कड़ी टक्कर दी। रोमांचक मुकाबले के बाद मंगलवार को शीर्ष आठ निशानेबाजों ने अपनी जगह पक्की कर ली। हरियाणा की सुरुचि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 585 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि उनकी राज्य की साथी पलक ने 580 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।