ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 1 से 19 जुलाई तक चलेगा, अधिसूचना जारी

भोपाल। 16वीं मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। यह सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बीच हुई चर्चा के बाद विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है।

राज्य की 16वीं विधानसभा के इस तीसरे सत्र में कुल 14 बैठकें प्रस्तावित हैं। लोकसभा चुनाव के चलते इस विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार बजट पेश किया जाएगा। बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा के साथ सरकार आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए लाएगी।

इन तारीखों में बैठकें होगी

विधानसभा सचिवालय ने अनुसार, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ एक जुलाई से शुरू होने वाले 16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र में बैठकों की जो तारीखें तय हुई हैं। इसमें 2 जुलाई, 3 जुलाई, 4 जुलाई, 5 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 15 जुलाई, 16 जुलाई, 18 जुलाई और 19 जुलाई तक बैठकें होंगी।

अंतिम दौर में लोकसभा के चुनाव

बता दें कि इन दिनों देशभर में लोकसभा के चुनाव अपने अंतिम दौर में है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होगा। जबकि रिजल्ट 4 जून को आएगा। वहीं मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर में मेट्रो कॉरिडोर के पास 5 गुना एफएआर बढ़ाने भेजा प्रस्ताव

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button