ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP विधानसभा में फाग महोत्सव : CM मोहन यादव ने खेली फूलों की होली, विजयवर्गीय के गाने पर थिरके भाजपा-कांग्रेस के नेता

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को मानसरोवर सभागार में रंग और उत्साह से भरपूर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के साथ फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रहलाद पटेल और अन्य नेता भी शामिल हुए।

कैलाश विजयवर्गीय ने गाया गीत

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस महोत्सव में अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति के गीत गाए। सीएम सहित अन्य नेता “दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम…” जैसे गानों पर जोश में झूमते नजर आए। इतना ही नहीं, विजयवर्गीय ने ‘खत्म करो ये पाकिस्तान’ गाने से भी कार्यक्रम में जोश भर दिया।

सीएम ने गाया भजन, वीडियो हुआ वायरल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपनी गायन प्रतिभा दिखाते हुए “गोविंदा आला रे आला…” और “राधे-राधे जपो चलो…” जैसे भजन गाए, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने खुद इसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “फाग के रंग, भजन के संग…”

विधायकों पर बरसाए फूल

फाग महोत्सव में सीएम ने भाजपा विधायक गोपाल भार्गव सहित कई विधायकों पर फूल बरसाकर होली खेली। मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ध्वज चल समारोह में दिखी सीएम की आस्था

रंग पंचमी के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के ध्वज चल समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने गोपाल मंदिर पर भगवान महाकाल की झांकी की आरती कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

ये भी पढ़ें- MP में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button