
टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया है कि यूक्रेन की युद्ध नीति से असहमति के बावजूद, वहां स्टारलिंक टर्मिनल बंद नहीं किए जाएंगे। इससे पहले मस्क ने यूक्रेन में स्टारलिंक बंद करने की धमकी दी थी और कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो यूक्रेन का आर्मी सिस्टम पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा क्योंकि वो इंटरनेट के लिए पूरी तरह से स्टारलिंक पर निर्भर हैं।
यूक्रेन नीति से असहमति, लेकिन स्टारलिंक रहेगा सक्रिय
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमने-सामने की शारीरिक लड़ाई के लिए चुनौती दी थी। उन्होंने कहा, “मेरा स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ बना हुआ है। अगर मैं इसे बंद कर दूं, तो उनकी पूरी फ्रंट लाइन ध्वस्त हो जाएगी।” हालांकि, मस्क ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यूक्रेन नीति से सहमत नहीं हैं और वहां जारी लंबे युद्ध को एक नरसंहार मानते हैं।
यूक्रेन को नरसंहार से बचाने की अपील
मस्क ने अपनी पोस्ट में युद्ध के लंबे समय तक चलने को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि इस संघर्ष का अंत होना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो कोई भी वास्तव में परवाह करता है, जो वास्तव में सोचता और समझता है, वह चाहता है कि यह नरसंहार जल्द से जल्द खत्म हो। अब शांति!”
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर निशाना
हाल ही में एलन मस्क ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को दुष्ट करार दिया था। उन्होंने जेलेंस्की पर युद्ध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि यूक्रेन इस लड़ाई को अनिवार्य रूप से हार जाएगा। उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था, जिसमें कई यूजर्स ने उन पर यूक्रेन विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया था।
स्टारलिंक को लेकर उठे सवाल, मस्क ने किया खंडन
एलन मस्क की पिछली टिप्पणियों के बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह यूक्रेन में स्टारलिंक बंद करने की योजना बना रहे हैं। लेकिन अब मस्क ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ किया, “मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चाहे मैं यूक्रेन नीति से कितना भी असहमत क्यों न होऊं, स्टारलिंक कभी भी अपने टर्मिनल बंद नहीं करेगा।”
बता दें, स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा यूक्रेनी सेना के लिए संचार का एक महत्वपूर्ण जरिया है। युद्ध शुरू होने के बाद से, स्टारलिंक ने युद्धग्रस्त इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल रखने में अहम भूमिका निभाई है। यदि यह सेवा बंद हो जाती, तो यूक्रेन की सेना को गंभीर संचार संकट का सामना करना पड़ सकता था।
ये भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव का अपहरण कराने वाला ISI एजेंट मुफ्ती मारा गया, बलूचिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
One Comment