
लखनऊ। गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार सुबह 10 बजे 9 बड़े होटलों को धमकी भरा ई-मेल आया। धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि, पिछले कई महीनों से देशभर में फ्लाइट्स, स्कूल-कॉलेज और होटलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।
‘काले बैग में छिपे हैं बम’
होटलों को भेजे गए मेल में लिखा है- आपके होटल के मैदान में काले बैग में बम है। 55 हजार डॉलर (46,25,623 रुपए) भेज दो, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा। हर जगह खून फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।
इन 10 होटलों को मिली धमकी
होटल संचालकों ने धमकी की सूचना पुलिस को दे दी है। शहर के कुल 10 होटलों को ये धमकीभरा मेल आया है। इनमें होटल मैरियट, सराका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलवेट का नाम शामिल है।
तिरुपति में भी होटलों को मिली थी धमकी
कुछ दिनों पहले तिरुपति के भी कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। जिसमें कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र था। जाफर सादिक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था। धमकियों के बाद पुलिसकर्मियों और डॉग स्क्वॉड ने होटलों में गहन तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ऐले में यह धमकी एक अफवाह निलकी।
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में बम की फर्जी धमकियां… आईटी मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी मांगी मदद
One Comment