ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : प्रेमी ने युवक पर चढ़ाई कार, 100 फीट तक घसीटा, पत्नी से अफेयर का आरोप, 6 दिन बाद थाने पहुंचा पति

ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका इलाके से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पत्नी के बॉयफ्रेंड पर कार से कुचलकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। 20 मार्च को हुई इस घटना में प्रेमी ने पति को कार से टक्कर मारकर 100 फीट तक घसीटा, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

क्या है पूरी मामला

युवक अनिल ने बताया कि 2014  में उसकी शादी टेकनपुर निवासी युवती रजनी से हुई थी। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। पति का दावा है कि उसकी पत्नी का मंगल कुशवाह नाम के व्यक्ति से पिछले 12 साल से अफेयर चल रहा है। यह अफेयर शादी से पहले से है।

शक होने पर पति  ने किया था पीछा

बीती 20 मार्च को पत्नी ने पेट दर्द का बहाना बनाकर इलाज के लिए घर से निकलने की बात कही। शक होने पर अनिल  ने उसका पीछा किया और चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड पर पत्नी को उसके प्रेमी मंगल की कार से उतरते देखा। जैसे ही पति ने कार को रोकने की कोशिश की, मंगल ने गाड़ी उस पर चढ़ा दी और उसे घसीटते हुए ले गया। इस हमले में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल पति ने कही ये बात

घायल पति ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी का मंगल कुशवाह से 12 साल से अफेयर चल रहा था। मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा तो उसके प्रेमी ने मुझे मारने की कोशिश की। बता दें फरियादी अपनी पत्नी को घर नहीं रखना चाहता, लेकिन पत्नी उसके घर के बाहर धरना दे रही है।

सड़क हादसा समझी थी पुलिस

पुलिस ने इस घटना को पहले सड़क हादसे के रूप में दर्ज किया था। ग्वालियर के सीएसपी ने कहा कि यह झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला है। पहले इसे एक्सीडेंट के तौर पर दर्ज किया गया था। अब पति ने आवेदन दिया है, जिसे विवेचना में शामिल किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

आरोपी नही हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। फरियादी ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की है।   पुलिस अधिकारी ने झांसी रोड थाना प्रभारी को मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4-5 आतंकी घिरे; 3 दिन पहले भी हुआ था एनकाउंटर

संबंधित खबरें...

Back to top button