ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

25 बार शादी कर दूल्हों को लूटने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने भोपाल से पकड़ा, कैश-ज्वेलरी लेकर हो जाती थी फरार

भोपाल। शादी का झांसा देकर पुरुषों को ठगने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा पासवान को राजस्थान पुलिस ने भोपाल के कालापीपल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अनुराधा अब तक करीब 25 बार नकली शादी कर दूल्हों को लूट चुकी है। हर बार शादी के कुछ ही दिन बाद वह कैश, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर फर्जी शादी गिरोह के जाल में फंसी अनुराधा को दबोच लिया।

शादी के 3 दिन बाद फरार हुई थी ‘दुल्हन’

दरअसल, 3 मई 2025 को सवाई माधोपुर के मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि एक दलाल ने 2 लाख रुपए लेकर भोपाल निवासी अनुराधा से कोर्ट मैरिज करवा दी। शादी के तीन दिन बाद ही अनुराधा नकदी, गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गई। इस शिकायत के बाद राजस्थान पुलिस हरकत में आई और अनुराधा की तलाश शुरू की गई।

भोपाल के कालापीपल में रचाई थी एक और फर्जी शादी

पुलिस ने मुखबिरों की मदद से गिरोह से संपर्क कर शादी के लिए बोगस ग्राहक भेजा। एजेंट द्वारा दिखाई गई तस्वीरों में अनुराधा की पहचान हो गई। इसके बाद भोपाल के पन्नाखेड़ी गांव में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार किया गया। वह वहां गब्बर नामक युवक से फर्जी शादी कर रह रही थी और 2 लाख रुपए वसूल चुकी थी।

पूरे गिरोह का खुलासा, भोपाल से होता था ऑपरेट

जांच में पता चला कि यह फर्जी शादी गिरोह भोपाल से ऑपरेट होता था। गिरोह में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव और अर्जन जैसे सदस्य शामिल हैं। ये लोग मोबाइल पर लड़कियों की फर्जी फोटो भेजकर शादी तय कराते थे और 2 से 5 लाख रुपए तक वसूलते थे। इसके बाद दुल्हन बनी युवती कुछ दिन रहकर घर का सामान समेटकर फरार हो जाती थी।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है शातिर अनुराधा

बता दें कि गिरफ्तार अनुराधा पासवान की उम्र 23 साल है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार की रहने वाली है और वर्तमान में भोपाल के शिव नगर इलाके में रह रही थी। उसके खिलाफ सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

पुलिस जुटी अन्य पीड़ितों और आरोपियों की तलाश में

पुलिस के अनुसार, अनुराधा 2008 से अब तक करीब 25 शादियां कर चुकी है। हर बार उसका तरीका एक जैसा ही होता है- शादी, भरोसा और फिर चोरी। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है। चोरी किए गए जेवर और नकदी की बरामदगी की भी कोशिश की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button