ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती होगी ऐतिहासिक, सीएम ने भव्य आयोजन के दिए निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक कर समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में तय हुआ कि यह जयंती न केवल सरकारी कार्यक्रम होगी, बल्कि इसमें आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में माता अहिल्याबाई के जीवन मूल्यों, उनके कार्यों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

राजवाड़ा में होगी विशेष कैबिनेट बैठक

इस अवसर पर मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की एक विशेष बैठक इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में 20 मई को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास और जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बैठक का उद्देश्य अहिल्याबाई होल्कर के सुशासन और लोकसेवा की भावना को समर्पित रहेगा।

सीएम और मंत्री मंडल करेंगे विशेष सहभागिता

सीएम डॉ. मोहन यादव और समस्त मंत्री परिषद सोमवार शाम को इंदौर पहुंचेंगे। राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन होगा, जिसे मुख्यमंत्री और मंत्रीगण देखेंगे। इसके पश्चात गोपाल मंदिर के सामने बनी विशेष सराफा चौपाटी पर मुख्यमंत्री और मंत्रीगण इंदौर के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। यहां सराफा की 25 प्रसिद्द दुकानों को शामिल किया गया है।

राजवाड़ा में विशेष तैयारियां पूरी

राजवाड़ा परिसर के अंदर और बाहर विशेष सजावट की जा रही है। प्रकाश व्यवस्था, रंगोली, पारंपरिक कलाकृतियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से यह समारोह ऐतिहासिक रूप लेगा। राज्य सरकार ने इस अवसर को जनता से जोड़ने के लिए जनसंपर्क, शिक्षा और संस्कृति विभाग को विशेष निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश की जनता तक अहिल्याबाई होल्कर के विचार और सेवा भावना प्रभावी रूप से पहुंच सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button