
मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ये भारत जोड़ो यात्रा का ही असर है कि अब मोदी जी टोपी लगाएंगे और भागवत जी मस्जिद जा रहे हैं। इस बयान का पलटवार करते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी अपनी वाणी में इतना जहर लाते कहां से हैं, लगता है वह आईएसआई से रिचार्ज करवाते हैं।
‘कांग्रेस मुसलमानों को वोट बैंक बनाए रखना चाहती है’
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से मुसलमानों को अपना वोट बैंक बनाए रखना चाहती है और दिग्विजय सिंह जी मुसलमानों को अपनी जागीर बना कर रखना चाहते हैं। कोई भी अन्य उनके साथ निकटता बढ़ाता है तो इनके पेट में मरोड़ उठने लगती है और कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं। जबकि, कल ही भागवत जी ने कहा है कि हम सबका डीएनए एक है।
‘अपनी समस्याओं का केजरीवाल के पास कोई समाधान नहीं’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि फ्री देने का हुनर सिर्फ उन्हीं के पास है। इस बयान पर तंज कसते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसको हुनर नहीं कहते हुजूर लालच कहते हैं और जहां-जहां अरविंद केजरीवल जी ने लालच दिया है, वहां-वहां क्या स्थिति है आप देखलो।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिस प्रदेश के वह मुख्यमंत्री हैं उसकी समस्याओं को छोड़कर सब प्रदेशों की समस्या हल करने का समाधान है। खुदके प्रदेश की समस्या का समाधान करने का अरविंद केजरीवाल जी के पास कोई समाधान नहीं है।
ये भी पढ़ें- अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 2 की मौत; 30 यात्री घायल
गृह मंत्री ने आगे कहा कि आज दिल्ली की पूरी जनता उन्हें जमकर कोस रही है। पहले अकेले खांसते थे, अब पूरी दिल्ली खांस रही है। ये स्थिति उन्होंने दिल्ली की कर दी है… बिजली का झांसा, पानी का झांसा देकर जो यहा भ्रम फैलाते हैं और अपनी नाकामी छिपाते हैं, यह देश की जनता अच्छी तरह से समझ गई है।
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
महिला स्व-सहायता समूह का सम्मेलन हो रहा है, कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ की सरकार में जांच हुई थी और भारी संख्या में समूहों पर प्रतिबंध लगाया गया था, यह जनता के लिए कार्यक्रम नहीं है सिर्फ बीजेपी नेताओं को लाभ पहुंचाया है। इस बयान को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से हम तो यह उम्मीद करते ही नहीं है कि वह किसी कार्यक्रम की तारीफ करेंगे। वो जब जनजातीय गौरव दिवस की आलोचना कर सकते हैं, महान भारत को बदनाम भारत बताने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं से स्व-सहायता समूह के कार्यक्रम की प्रशंसा की उम्मीद करना बेमानी है।