
धार। प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। धार जिले के बदनावर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांगवी में कार्यरत रोजगार सहायक मदनलाल डामर को इंदौर लोकायुक्त टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी करने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला ?
मामले की शिकायत ग्राम दौलतपुरा निवासी 25 वर्षीय अनिल निनामा ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके और उनकी मां के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर स्वीकृत हुए हैं। दोनों आवासों की पहली किस्त के रूप में 25-25 हजार रुपए की राशि जारी होनी थी, लेकिन रोजगार सहायक मदनलाल डामर हर आवास के लिए 7500 रुपए यानी कुल 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
बदनावर बस स्टैंड पर रंगे हाथ दबोचा
लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय के निर्देश पर टीम ने पहले शिकायत की जांच की और फिर गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई। तय योजना के मुताबिक हितग्राही अनिल निनामा ने बदनावर बस स्टैंड पर 5 हजार रुपए मदनलाल डामर को दिए, इसी दौरान घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।
सर्किट हाउस पर की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सर्किट हाउस ले जाकर औपचारिक कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की ओर से आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर के PNB बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, एक घंटे तक चली तलाशी, कुछ नहीं मिला; ब्रांच में ई-मेल के जरिए मिली धमकी