नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस ने 11वीं लिस्ट में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। लिस्ट में आंध्र की 5 सीट, बिहार की 3, ओडिशा की 8 और पश्चिम बंगाल की एक सीट है। अब तक 231 प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है। आंध्र प्रदेश की कड़पा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने वाईएस शर्मिला रेड्डी को टिकट दिया है। शर्मिला सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं।
इन उम्मीदवारों के नामों का चयन
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नामों का चयन किया है। बिहार के किशनगंज से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजीत शर्मा, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से एनएम पल्लम राजू, राजामुंदरी से जी रुद्र राजू, बपाटला सु जे डी सलीम, कुरनूल से पीजी रामपुल्लयी यादव, ओडिशा के बारगढ़ (एसटी) से संजय भोई, सुंदरगढ़ (एसटी) से जनार्दन देहुरी, बलांगीर से मनोज मिश्रा कालाहांडी से श्रीमती द्रौपदी मांझी, नवरंगपुर (एसटी) से भुजबल माझी, कंधमाल से अमीर चंद नायक, बहरामपुर से रश्मि रंजन पटनायक, कोरापुट (एसटी) से सप्तगिरि शंकर उल्का तथा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से डॉ. मनीष तमांग।
#नई_दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की 11वीं लिस्ट, 4 राज्यों के 17 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान, आंध्र प्रदेश में सीएम #वाई_एस_जगन_मोहन_रेड्डी की बहन #शर्मिला_रेड्डी को मिला टिकट, देखें लिस्ट #NewDelhi #LokSabhaElections2024 @INCIndia #Congress @ysjagan… pic.twitter.com/SR01jModiQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 2, 2024
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में सीएम की बहन को दिया टिकट
आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) की सरकार है। वहीं, जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला रेड्डी प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष हैं। कांग्रेस ने शर्मिला को कड़पा से टिकट दिया है। कड़पा YSRCP का गढ़ माना जाता है। विधानसभा चुनावों में जिले की 6 में से 5 सीट पर YSRCP ने रेड्डी कैंडिडेट ही उतारे हैं। YSRCP ने कड़पा से वाईएस अविनाश रेड्डी को टिकट दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव में अविनाश कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे। जबकि, भाजपा के साथ तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी का गठबंधन है।