
रीवा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक बाइक और ट्रक की टक्कर के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार ईद की नमाज के बाद मृतक बाइक से मोहनिया टनल घूमने गए थे। वापस लौटते समय चौडियार मोड़ के पास हादसा हुआ और चारों की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
एक्सीडेंट के बाद एक पल्सर बाइक के कई टुकड़े हो गए। वहीं मृतकों की पहचान सत्यम साकेत, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद अफरीद मंसूरी और मोहम्मद शादाब बताई जा रही हैं। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है।