
इंदौर में भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड का CCTV फुटेज सामने आया है। जहां एक फुटेज में आरोपी अपनी कार एक स्थान पर खड़ी कर पैदल दूसरे स्थान पर जाते नजर आए। वहीं दूसरे फुटेज में उनमें से एक बुलेट फरार होते दिखाई दिए। लसूडिया पुलिस का कहना है कि आरोपियों में 2 युवक और एक महिला मित्र भी शामिल थी। साथ ही भावना के मुंहबोले भाई रविवार को दो घंटे तक लसूडिया थाने में रहे, जहां उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने और सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा ‘अगर जल्द उन्हें न पकड़ा गया तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।’ वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
फ्लैट में चली गोली भावना की आंखों में लगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 मार्च, शुक्रवार को एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तनु सिंह को आंख में गोली लग गई। उसके तीन दोस्त उसे किराए की कार में बैठाकर बॉम्बे अस्पताल ले गए। लेकिन वहां छोड़कर फरार हो गए। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई।
जिस रात यह घटना हुई, उस रात भावना को घायल हालत में तीन लोग बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के CCTV फुटेज में दिखा कि वे मारुति कार से भावना को उतारकर स्ट्रेचर पर लिटाते हुए अंदर ले गए। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए।
दादी ने शव लेने से किया इनकार
भावना की मौत के बाद पुलिस ने उसकी दादी से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने शव लेने से मना कर दिया। पिछले पांच सालों से भावना राखी बांधने वाले अपने मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर को जब इस घटना की खबर मिली, तो वे शनिवार को इंदौर पहुंचे। उनके साथ केके चौहान भी आए, जिन्हें भावना अपना भाई मानती थी।
मुंहबोले भाइयों ने किया अंतिम संस्कार
शनिवार को पंकज के पहुंचने के बाद ही भावना के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो पाई। दोपहर में पंकज और भावना के अन्य दोस्त बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पुलिस ने पंकज से बातचीत कर जरूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल से एमवाय अस्पताल भेजा गया। गोली लगने के कारण पोस्टमार्टम से पहले भावना का एक्स-रे कराया गया, फिर आगे की प्रक्रिया पूरी की गई।
कानूनी प्रक्रिया के बाद हिन्दू रीति रिवाजों से भावना का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि गोले भावना के सिर पर लगी थी। पोस्टमार्टम में गोली उसके ब्रेन और स्कल के बीच में पीछे की तरफ मिली है।
ये भी पढ़ें- Indore News : डॉक्टर से 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई
One Comment