
मंगलवार को इंदौर नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद के बीच सड़क निर्माण के बीच आ रही 35 दुकानों और मकानों के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया गया। इसके लिए निगम द्वारा लोगों को पहले ही नोटिस भेज दिया गया है, जिसके बाद कुछ लोगों ने पहले ही चयनित हिस्से को हटा लिया। लेकिन जिन्होंने ऐसा नहीं किया, उनके लिए ये कार्रवाई की गई। दरअसल, वार्ड क्रमांक 61 में 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है, जिसके लिए नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने ये निर्देश दिए।
5 पोकलेन, 4 जेसीबी और दो थानों के पुलिसकर्मी रहे मौजूद
मंगलवार सुबह निगम की टीम 5 पोकलेन और 4 जेसीबी गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में दो थानों के पुलिस कर्मी भी वहां मौजूद रहें। कार्रवाई के बारे में बात करते हुए प्रभारी अपर मंगलवार को इंदौर नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद के बीच सड़क निर्माण के बीच आ रही 35 दुकानों और मकानों के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया गया।आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि ‘यहां कुछ मकान ऐसे भी है जिन्होंने दो फीट से लेकर आठ फीट तक हिस्से बढ़ाए है। उनके हिस्से तोड़े जाएंगे। इसके लिए उन्हें नोटिस डेढ़ महीने पहले ही जारी कर दी गई थी। साथ ही तीन दिन पहले मुनादी भी कराई गई थी।
निशान पर आपत्ति के बाद दोबारा हुई मार्किंग
लता अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने पहले तोड़ने के लिए कहा था, लेकिन बाद में नहीं तोड़ा। कुछ लोगों को निशान को लेकर आपत्ति थी। लेकिन जब उनके सामने दोबारा निशान लगाए गए, तो वे संतुष्ट हो गए। कार्रवाई के दौरान दो थानों की पुलिस तैनात थी। निगम की टीम ने इस बात का खास ध्यान रखा कि केवल जरूरी हिस्सा ही तोड़ा जाए और गलती से कोई अतिरिक्त हिस्सा न टूटे।
ये भी पढ़ें- पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा समेत साथियों को मिली जमानत, कोर्ट ने लोकायुक्त के रवैये पर जताई हैरानी