
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आदेश जारी कर चार दिनों तक मांस-मटन की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ आदेश का उल्लंघन करने पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। इसी तरह भोपाल नगर निगम ने भी तय दिनों पर मीट की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इंदौर और भोपाल में गुड़ी पड़वा/चेटीचंड (30 मार्च), रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध जयंती (12 मई) पर सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। पिछले साल भी इसी तरह का आदेश लागू किया गया था।
महापौर बोले- नियम तोड़ा तो होगी सख्ती
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट किया कि सभी दुकानदारों को आदेश का पालन करना होगा। अगर कोई इन दिनों में मीट बेचता पाया गया तो नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा।
इसके साथ भोपाल नगर निगम ने भी इन्हीं तिथियों पर मीट बिक्री पर रोक लगा दी है। आदेश के अनुसार, यदि कोई दुकानदार इन दिनों में मीट बेचता पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया
भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि हर धर्म की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कुछ दिन मांस नहीं खाया जाएगा, तो इससे कोई समस्या नहीं होगी और सभी को आपसी सद्भाव बनाए रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे का सड़क हादसे में निधन, होने वाला था प्रमोशन;पुलिस विभाग में शोक की लहर